वैलेंटाइन या नो वैलेंटाइन- राइड ऑन !!
हर साल की बहस होती है सोशल मीडिया पर, वैलेंटाइन या नो वैलेंटाइन। पर असल में क्या उस बहस की ज़रूरत है ? ख़ैर इस तरह की बहस में फंसने से अच्छा है …राइड पर निकला जाए। तो जिस राइड का वीडियो अभी शेयर कर रहा हूँ वो वैसी ही यादगार राइड थी। वीडियो एचडी नहीं पर यादें हैं। जो भी पत्रकार मेरे साथ इस राइड पर गए थे, हमेशा मिलते हैं तो एक या दो कहानियों का ज़िक्र तो करते ही हैं जो इस जापानी यात्रा में हमने जमा की थीं…टोक्यो से किराए पर लेकर निकले थे हम जापानी सड़कों और हाईवे पर। इस सफ़र ने जापान के बारे में मेरी धारणा भी बदली और मुझे भी।
Nice video and website. Nice voice-over too.
I think you love to travel.
Me too. But I can’t drive. So my travel story is always different. Sitting on the window seat, capturing roadside scenes in my eyes (sometimes in mobile cam too) and deeply thinking.
Celebrating a V-day depends from person to person and his/her situation.
One celebrates or not, likes or not the V-day; it depends. But one thing for sure, “Everyone has a special feeling for this day”.
thanks for writing 🙂 yes I love to travel..V day was another excuse to remember what we love doing.. in this case travelling.