डुकाटी एक बाइक में लाई दो रेट्रो स्टाइल- स्क्रैंबलर भी और कैफ़े रेसर भी
हाल में कैफ़े रेसर की चर्चा हम काफ़ी सुन रहे हैं। मोटरसाइकिलों की एक ऐसी रेसिंग कैटगरी जो साठ की दशक में काफ़ी लोकप्रिय हुआ था। छोटी दूरी के वीकेंड रेसिंग के लिए। उस ज़माने का डिज़ाइन एक बार फिर वापस आया है। कई कंपनियां हाल में दुनिया भर में कैफ़े रेसर शेप में बाइक्स निकाल चुकी हैं, और भारत में भी ला रही हैं। ट्रायंफ़ और इंडियन मोटरसाइकिल कंपनियों की तो अलग बात है, भारत में तो एनफ़ील्ड और हीरो हौंडा ने भी इस शेप में अपनी अपनी मोटरसाइकिलें उतारी हुई हैं। तो इसी सिलसिले में एक और पन्ना जोड़ने के लिए आई है डुकाटी। कंपनी ने भारत में अपनी बाइक स्क्रैंबलर के कैफ़े रेसर अवतार को उतारा है।
इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम क़ीमत 9 लाख 32 हज़ार रु रखी गई है। डुकाटी स्क्रैंबलर कैफ़े रेसर।
तो डुकाटी स्क्रैंबलर कैफ़े रेसर में लगा है ऑयल कूल्ड 803 सीसी का इंजिन। इससे निकल रही है 73 हॉर्सपावर की ताक़त और 67 एनएम का टॉर्क।
तो एक मोटरसाइकिल जो पहले से एक रेट्रो डिज़ाइन यानि स्क्रैंबलर पर आधारित थी, जिसकी शुरूआत भी पचास-साठ के दशक में हुई थी और मिट्टी में भगाने वाली बाइक्स बनाने का चलन बढ़ा था, जिसकी सबसे बड़ी पहचान बड़े नॉब वाले टायर्स बने थे। तो उन दोनों रेट्रो डिज़ाइन को मिलाकर डुकाटी की कोशिश है एक नए ट्रेंड को शुरु करने की।
तो इसमें आपको वो सभी एलिमेंट मिलेंगे जो उन मोटरसाइकिलों की पहचान थे। किनारों पर लगे रियर व्यू मिरर वाले क्लिप ऑन हैंडल ।
दोहरे टेलपाइप हैं। पुराने ज़माने की तरह ऐल्यूमीनियम कवर है। और ख़ूबसूरत दिखने वाले पहिए भी। डुकाटी Scrambler कैफे रेसर अब दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, पुणे, अहमदाबाद और कोची में उपलब्ध हैं।
Recent Comments