क्या ‘कंपस’ की आकर्षक क़ीमत, भारतीय एसयूवी बाज़ार में ‘जीप’ की सफलता के लिए काफ़ी है ?
जीप को याद रखना होगा कि भले ही मालिक कंपनी के सिर्फ़ नाम में फ़िएट हो, उससे इन गाड़ियों का रिश्ता ना हो पर इसके लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर जो सवाल आए उनमें भाव ऐसा ही था, ये कि क्या जीप उन तजुर्बों से सीख पाएगी जो भारत में फ़िएट ने लिए हैं, आफ़्टर सेल्स सर्विस और नेटवर्क में बेहतरी कर पाएगी ?
बहुत दिनों के बाद ऐसा हुआ जब किसी प्रोडक्ट ने सबसे ज़्यादा हल्ला अपनी क़ीमत की वजह से मचाया है, चर्चाएं बटोरी हैं। तुरंत याद नहीं आएगा कोई ऐसा प्रोडक्ट जिसके लौंच के बाद क़ीमतों को लेकर इतनी चर्चा हुई हो। और वो भी बड़ी गाड़ियों वाले सेगमेंट में। वो भी एसयूवी वाले सेगमेंट में। और वो भी उस कंपनी के द्वारा जिसकी सबसे सस्ती गाड़ी भी अभी तक पचास लाख रु से ऊपर थी। फ़िएट क्राइसलर ऑटोमोबील्स ने ऐसा ही कुछ किया है अपने ब्रांड जीप के नए लॉन्च के साथ। वो है जीप कंपस।
जीप कंपस की शुरूआती एक्स शोरूम क़ीमत 14.95 लाख रु रखी गई है। और टॉप एंड वेरिएंट के लिए क़ीमत जा रही है 20.65 लाख रु तक। जीप एक ऐसा ब्रांड है जो ऑफ़रोडिंग के लिए दुनिया में जाना जाता है, कंपनी ने भारत में पहले से अपनी रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी उतारी हुई है। कंपनी के प्रोडक्ट प्रीमियम और लग्ज़री सेगमेंट के हैं, पर ये भी सच है कि भारत में कंपनी को पांव जमाना ही है। ऐसे में कंपस के ऊपर हम सबकी नज़रें ज़रूर थीं। ऐसे में कंपनी ने इस पांच सीटर एसयूवी की क़ीमत के मामले में काफ़ी ठोस रणनीति दिखाई है।
65 फ़ीसदी लोकल कंपोनेंट के साथ आई इस एसयूवी की क़ीमतें इस तरह से हैं।
पेट्रोल इंजिन विकल्प- 14.95 लाख रु से 19.40 लाख रु तक ।
डीज़ल इंजिन विकल्प- 15.45 लाख रु से 20. 65 लाख रु तक (एक्स शोरूम, दिल्ली)
इस क़ीमत के साथ कंपनी ने कई और विकल्प भी दिए हैं। तीन ट्रिम हैं, स्पोर्ट, लौंगीट्यूड और लिमिटेड । जिनमें से स्पोर्ट में ब्लैक अपहॉल्स्ट्री है , लौंगीट्यूड और लिमिटेड में लेदर या डूअल टोन अपहॉल्स्ट्री का विकल्प है। तीनों ट्रिम में कुल दस वेरिएंट हैं। जिसमें स्पोर्ट और लौंगीट्यूड ट्रिम टू व्हील ड्राइव (4×2) के साथ है और लिमिटेड में फ़ोर व्हील ड्राइव (4X4) का विकल्प है ।
पेट्रोल और डीज़ल इंजिन आंकड़े देख लेते हैं।
2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो-डीज़ल इंजिन , 171 bhp ताक़त और 350 nm टॉर्क के साथ।
1.4 लीटर मल्टी-एयर पेट्रोल इंजन, 160 bhp ताक़त और 250 nm टॉर्क वाला ।
डीज़ल इंजिन विकल्प में सिर्फ़ 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प है।
पेट्रोल इंजिन विकल्प में मैन्युअल के साथ 7 Speed ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया ।
ड्राइव करने के लिए चार टेरेन मोड हैं, ऑटो, मड, सैंड और स्नो।
50 सेल्स ऑउटलेट से बिक्री शुरू होगी।अभी तक की बुकिंग के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी ने शुरुआत डीज़ल मैन्युअल वेरिएंट की डिलिवरी से करनी की सोची है। वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक की डिलिवरी दिवाली के पास शुरू हो सकती है । वहीं 3 साल या एक लाख किमी की वारंटी, कांप्लिमेंट्री रोड साइड असिस्टेंस पैकेज तीन साल के लिए। दो साल की एक्स्ट्रा वारंटी भी ली जा सकेगी।
अब अगर इस क़ीमत को देखें तो इसके दायरे में मोटे तौर पर तीन गाड़ियां नज़र आ रही हैं।
एक तो है महिंद्रा की XUV 500 । ये 12 से 17 लाख रु के बीच की क़ीमत की एसयूवी है। काफ़ी दिनों से इस सेगमेंट पर राज कर रही है।
इसी दायरे में आती है टाटा की नई एसयूवी हेक्सा भी। हेक्सा की क़ीमत 11 से 16 लाख रु के बीच है।
वहीं सेगमेंट के दूसरे सिरे में ह्युंडै की टूसौं जैसी छोटी एसयूवी है। टूसौं की एक्स शोरूम क़ीमत पेट्रोल वर्ज़न में 18 से लगभग 21 लाख रु तक जाती है। वहीं डीज़ल वर्ज़न में साढ़े बीस लाख रु से लगभग चौबीस लाख रु तक जाती है। ऐसे में, दोनों प्राइस रेंज की बीच जीप कंपस, अपनी क़ीमत के साथ बहुत मज़बूत ग्राउंड पर खड़ी है।
सवाल भी सिर्फ़ एक ही बचा है कि क्या ग्राहकों की उम्मीदों के हिसाब से जीप इंडिया आफ़्टर सेल्स सर्विस दे पाएगी ? जीप को याद रखना होगा कि भले ही मालिक कंपनी के सिर्फ़ नाम में फ़िएट हो, उससे इन गाड़ियों का रिश्ता ना हो पर इसके लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर जो सवाल आए उनमें भाव ऐसा ही था, ये कि क्या जीप उन तजुर्बों से सीख पाएगी जो भारत में फ़िएट ने लिए हैं, आफ़्टर सेल्स सर्विस और नेटवर्क में बेहतरी कर पाएगी ? कंपनी ने अपने नेटवर्क को और बेहतर करने का वादा किया है, जिसमें अगर सफल होती है तो फिर ये प्रोडक्ट कंपनी के लिए ऐतिहासिक हो सकता है।
hello , apki raai kya h , is gaddi k bare me, ek bdya engine , majboot body to ford ecosport bi deti h, or jha tak bat h offroading ki vo india me kon kitni krta h , yha sadko par hi ho jati h off roading, agar weight ki bat ki jaye to 1300kg ki ecosport , 1500 kg ki compass 400mm ka frak length me, vhi agar suspension deka jaye to ecosport ka bi bhut bdya hai, after sales service cost bi kam hai, interiors bi ab naye facelift k sath bdal jayge, or back seat comfort to compass ka bi koi khaas ni lga , floor board high hai thigh support kam hai us vajha se shyd, front seats dono cars me bdya h ,, to ase me compass sport lena bdya vikalp h ya ecosport titanium after facelift.