DSK बेनेली की फुल फ़ेयरिंग वाली 302 R
DSK बेनेली ने अपनी फुल फ़ेयरिंग वाली बाइक लौंच की है।
302R 3 लाख 48 हज़ार रु मात्र ।
कंपनी के मुताबिक स्टैंडर्ड ABS वाली ये मोटरसाइकिल ट्रैक ओरिएंटेड बाइक है।
3 रंग विकल्पों के साथ – व्हाइट रोसो, रेड नीरो और सिल्वर वर्डे।
302 आर सभी डीएसके बेनेली शोरूम में उपलब्ध है।
इन-लाइन दो-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, डीओएचसी इंजन है, छह स्पीड गियरबॉक्स है ।
38.26 बीएचपी ताक़त मिल रही है 11500 आरपीएम पर । 26.5 एनएम टॉर्क 10000 आरपीएम पर ।
रियर मोनो-सस्पेंशन है।
4-वर्ष की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ इसे कंपनी उतारा है।
DSK बेनेली 302R की एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख 48 हज़ार रु है।
Recent Comments