नई हौंडा सिटी में क्या नया ?
हौंडा कार कंपनी ने अपनी सेडान कार सिटी का अपग्रेड लौंच कर दिया है। इस अपग्रेड में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं जिनमें कार का नया चेहरा और नई एलईडी हेडलैंप है, वहीं कार के भीतर भी कई नए फ़ीचर्स लगाए हैं। जैसे डिजिपैड के नाम से एडवांस टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम । सिटी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजिन विकल्प हैं। पेट्रोल सिटी की क़ीमत ८ लाख ४९ हज़ार से १३ लाख ५२ हज़ार रु के बीच रखी गई है। वहीं डीज़ल सिटी की क़ीमत १० लाख ७५ हज़ार से १३ लाख ५६ हज़ार रु के बीच रखी गई है।
अब हौंडा सिटी भी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ आ गई है। एलईडी हेडलैंप और एलईडी फ़ॉग लैंप्स के साथ । कंपनी ने १६ इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं और चौड़े टायर भी।
नए स्टाइलिश लुक और नए फ़ीचर्स के साथ। फ़िलहाल हौंडा सिटी अपने चौथे जेनरेशन में है और इस बार कंपनी ने फ़ीचर के हिसाब से बदलावों की लिस्ट दी है वो काफ़ी लंबी लग रही है। जैसे लाइट में LED की भरमार है…
-LED डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट)
-LED फॉगलैंप्स
-नए १६ इंच के अलॉय
-एडवांस टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, जिसका नाम रखा गया है डिजीपैड
-इंफोटेनमेंट सिस्टम में फ़ोन, नैविगेशन, इंटर्नल मेमोरी, यूएसबी-माइक्रो एसडी और HDMI का स्लॉट दिया ही गया है,
साथ में इंटरनेट के लिए वाईफ़ाई सपोर्ट भी दिया जा रहा है
-एक नया वेरिएंट भी उतारा है ZX के नाम से, जो फ़ीचर्स से भरपूर होगा
-ZX वेरिएंट में ६ एयरबैग, ऑटोमैटिक हेडलाइट, ऑटो-ऑफ़ टाइमर के सा और रेन सेंसिग वाइपर भी दिया है।
हौंडा सिटी में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजिन विकल्प हैं और उनके आंकड़े कुछ इस तरह से हैं –
हौंडा सिटी डीज़ल
1.5 L इंजिन
100 ps की ताक़त
200 nm का टॉर्क
6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
25.6 km/l की माइलेज
हौंडा सिटी पेट्रोल
1.5 L इंजिन
119 ps की ताक़त
145 nm का टॉर्क
5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन/
7 स्पीड सीवीटी
17.4 से 18 km/l की माइलेज
हौंडा सिटी पेट्रोल की दिल्ली में एक्स शोरूम क़ीमतें इस तरह से हैं-
मैन्युअल ट्रांसमिशन – 8.49 से 11.64 लाख रु
CVT- 11.53 से 13.52 लाख रु
वहीं सिटी डीज़ल सिर्फ़ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और उसकी दिल्ली में एक्स शोरूम क़ीमत होगी
10.75 से 13.56 लाख रु
Recent Comments