Jeep की SUV हुई लाखों रु सस्ती
एसयूवी की ख़बरों में जीप आजकल काफ़ी चर्चा में है, जिसके पीछे वजह तो कंपनी की छोटी, सस्ती एसयूवी कंपस है जो जुलाई में ही लौंच हो रही है। पर फ़िलहाल ख़बर ये है कि कुछ महंगी जीप भी सस्ती हुई हैं। जीएसटी का असर अब ऐसा है कि फ़िएट क्राइसलर ऑटोमोबील यानि FCA ने भारत में अपनी रेंज की क़ीमतों को कम कर दिया है, और कमी अठारह लाख रु तक की की गई है।
GST के बाद जीप
ग्रैंड चेरोकी लिमिटेड (डीज़ल) – 75.15 लाख रु
ग्रैंड चेरोकी Summit (डीज़ल) -85.15 लाख रु
ग्रैंड चेरोकी SRT – 1.07 करोड़ रु
रैंगलर अनलिमिटेड (डीज़ल)- 64.45 लाख रु
ख़ाली रैंगलर अनलिमिटेड (पेट्रोल) की क़ीमतें जस की तस, 56 lakh लाख रु रही हैं।
वहीं कंपनी ने अपनी ग्रैंड चेरोकी समिट का पेट्रोल वर्ज़न उतारा है, जिसकी एक्स शोरूम क़ीमत रखी गई है 75.15 लाख रु। इसमें लगा है 3.6 लीटर पेंटास्टार इंजिन। 286 bhp ताक़त और 347 nm का टॉर्क है। इसके साथ है 8 स्पीड पेडल शिफ़्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन।
Recent Comments