छोटी कारों से जुड़े ढेरों सवाल आते हैं और आजकल तो रेनॉ क्विड उन सवालों की लिस्ट में काफ़ी हिट कार है, देश में तो इस कार के ग्राहक दनादन ख़रीद ही रहे हैं, इंटरनैशनल मार्केट में भी इस कार को लेकर चर्चाएं हैं। ये क्विड रेनॉ के लिए एक अहम कार बनी है, जिसपर कंपनी काफ़ी ध्यान दे रही है। होना भी चाहिए क्योंकि क्विड से पहले शायद ही कोई कार थी जिसे देखकर मार्केट लीडर मारुति ऑल्टो के माथे पर कभी भी शिकन आई हो। पर क्विड ने वो कारनामा किया है। मुझे भी अच्छी लगी कार। कई शानदार फ़ीचर्स हैं। सेगमेंट में कांपिटिशन को बढ़ाया, ग्राहकों को अच्छा विकल्प दिया। लेकिन क्विड के लौंच पर मैं निराश हुआ था।
क्यों ???
वो इसलिए क्योंकि मेरे मन की क्विड तो कोई और थी। मैंने जब इस कार का क्विड नाम देखा तो थोड़ा निराश हुआ था। और इसकी वजह थी वो कौंसेप्ट कार जिसे मैंने चलाया था। क्रांतिकारी नहीं, बहुत ही क्रांतिकारी कार थी वो 🙂
दरअसल मैंने जो क्विड चलाई थी वो बिल्कुल अलग क्विड थी। बहुत ही अलग, दिलचस्प कार क्विड। एक बहुत ही क्रांतिकारी कौंसेप्ट कार क्विड। और आपने पता नहीं ये स्टोरी देखी थी कि नहीं। पर ये गाड़ी देखेंगे तो आप समझेंगे कि मैं क्या कह रहा हूँ।
पुराने वीडियो में कुछ सर्च कर रहा था और ये मिल गया। इन्जॉय ।
Recent Comments