आ गई लेटेस्ट KTM Duke 200, Duke 250 और Duke 390
बहुत थोड़े से वक़्त में केटीएम ने अपनी मोटरसाइकिलों के साथ काफ़ी नाम बना लिया है। मेरी जान पहचान में भी कई बाइकर्स ने यूरोप की इस नंबर एक मोटरसाइकिल ब्रांड (जिसमें बजाज का बड़ा हिस्सा है) की एक ना एक बाइक को ख़रीदा है। उन्होंने बताया है कि इन मोटरसाइकिलों के कुछ हिस्से भारत की सड़कों के हिसाब से थोड़े ज़्यादा नाज़ुक हैं, पर इसकी ख़ूबसूरती, प्रदर्शन के साथ इसकी ज़ोरदार क़ीमत ने बाइकर्स को काफ़ी आकर्षित किया है। यही वजह है कि केटीएम ने बाइक बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है। अब कंपनी ने इसके 2017 लाइनअप को लौंच कर दिय है । कंपनी ने ना सिर्फ़ अपनी ड्यूक 200 और ड्यूक 390 को नया करके उतारा है बल्कि एक बिल्कुल नई 250 भी उतारी है। ये एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो मौजूदा 250 सीसी बाइक्स से भिड़ेगी ही , साथ में हाल में आई यामाहा कि FZ25 से भी भिड़ेगी। तो काफ़ी आक्रामक लाइनअप देखने को मिल रहा है। बहुत जल्द इस सेगमेंट में लड़ाई और भी ज़्यादा मुश्किल होने वाली है।
KTM Duke 390
पहले बताते हैं केटीएम की ड्यूक ३९० के बारे में । तो इस मोटरसाइकिल के हेडलैंप में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। स्प्लिट LED हेडलैंप दी गई है। वो भी आकर्षक तरीक़े से अलग अलग आकार के । साथ में सफ़र के रेंज को बढ़ाने के लिए इसमें लगा है बड़ा स्टील फ़्यूल टैंक। साथ में इसके फ़्रेम को दो रंगों में देख सकते हैं। केटीएम का चिरपरिचित ऑरेंज रंग और पिछला हिस्सा सफ़ेद। साथ में टीएफ़टी डिस्प्ले दिया गया है जिसमें स्मार्ट फ़ोन भी कनेक्ट कर सकते हैं। बड़ा डिस्क ब्रेक है ३२० एमएम का। बाक़ी ताक़त ४३ बीएचपी की और टॉर्क है ३७ एनएम का।
KTM Duke 250
अब इस एंट्री पर बहुत से बाइकर्स की नज़र होगी। ढाई सौ सीसी ड्यूक को लाने के पीछे केटीएम का क्या मक़सद हो सकता है, ये जानने के लिए। तो इसमें लगे ढाई सौ सीसी इंजिन से ताक़त निकलेगी 30 बीएचपी के आसपास। इसमें स्लिपर क्लच दिया गया है और इसके फ़्रेम के बारे में कंपनी का दावा है कि शानदार हैंडलिंग वाला है । अब वो तो चला के देखी जाएगी।
KTM Duke 2oo
अब इतना नयापन 390 और 250 में कंपनी ने डाल दिया कि शायद 200 के लिए ज़्यादा बचा नहीं। या हो सकता है कि कंपनी ने सोचा होगा कि बाइक पहले ही इतनी हिट है तो इसमें नए ग्राफ़िक्स से ज़्यादा की दरकार नहीं है।
ख़ैर इन सब बदलावों को देखकर लग रहा है कि जल्द से जल्द चलाई जाएं ये। वो तो बाद की बात है, फ़िलहाल क़ीमत देखिए। एक्स शोरूम क़ीमतें हैं दिल्ली में।
- KTM 390 Duke: 2.25 लाख रु
- KTM 250 Duke: Rs. 1.73 लाख रु
- KTM 200 Duke: Rs. 1.43 लाख रु
Recent Comments