#वीडियोऑफ़दडे – क्या हिंदी रैप म्यूज़िक का मतलब आपके लिए बाबा सहगल था, तो ये सुनिए हिंदुस्तानी में रैप “आज़ाद हूँ मैं”
आज़ाद हूँ मैं,
रस्तों पर चलने-पलने वालों की आवाज़ हूँ मैं,
आज़ाद हूँ मैं,
प्रस्तुत करने में हकीकत बिल्कुल बिंदास हूँ मैं,
आज़ाद हूँ मैं,
अब्बाजान बड़ी मेहनत करते, दादी जान मुझे फुसला देतीं,
ख़ानदान का इकलौता लड़का, ज़िम्मेदार मुझे बनना पड़ता,
आज़ाद हूँ मैं,
व्यक्तिगत कोशिश से भी क्रांति का आग़ाज़ हूँ मैं,
आज़ाद हूँ मैं,
अंधकार में उजली किरण जलाने से ही आबाद हूँ मैं
आज़ाद हूँ मैं…
ये कुछ हिस्सा था जो मैं लिख पाया इस गाने से। किसी अच्छी कविता के लाइन लग रहे हैं ये और गाया भी उसी शानदार तलफ़्फ़ुज़ के साथ है, और रैप के अंदाज़ और तेवर को बिना किसी तरह से डाइल्यूट किए हुए। रैप म्यूज़िक का मैं बहुत बड़ा फ़ैन कभी नहीं रहा, ख़ासकर हिंदी में। जहाँ मैं जब बड़ा हो रहा था तो बाबा सहगल जैसे कलाकारों ने मार्केट में रैप म्यूज़िक को उतारा और रैप के जन्म से पहले ही शायद गर्भपात कर दिया। जिस रैप म्यूज़िक की शुरूआत हुई थी पॉप कल्चर के विकल्प के तौर पर, ब्लैक अमेरीकियों के लिए अपनी कुंठा को अभिव्यक्ति देने के तौर पर उसी का सबसे बाज़ारी संस्करण भारत में लाया गया था। ख़ैर वो धारणा मेरी आजतक बनी हुई थी। पर इस गाने को किसी ने शेयर किया और मैं पहली बार इसे प्ले किया तो शुरूआती बीट से लगा कि ये भी आजकल के बाक़ी रैप म्यूज़िक की तरह, गुच्ची, अरमानी, स्कर्ट, हाई हील और लैंबोर्गिनी का ऐड करने वाला गाना होगा। पर जब पूरा सुना तो लगा कि मैं, जो ख़ुद को संगीत का फ़ैन मानता है, एक बिल्कुल नए, अलग और ऑथेंटिक कल्चर से अछूता अनजान था। अब लग रहा है कि और भी गाने ऐसे खोजने चाहिए। जिसे बॉलीवुड ने किनारे तो किया हुआ है पर जिसकी रगों में अभी भी ख़ून बह रहा है और वो कुछ महसूस कर रहा है जो आसपास हो रहा है।
पहली बार सुना है, मुझे पता नहीं कि ‘नेज़ी’ ही सही उच्चारण है कि नहीं नाम का, पर नाम की बाद में बात करूँगा, काम फ़िलहाल शानदार है। (*बॉलीवुड से बचके भाई)
I will give my honest opinion on this:
Lyrics: Very good, especially after your writing
Singing: Very fast, was not able to understand all lyrics even after replay
Music: Actually, rap does not have 7 sur wala muzik (सुरीला बिलकुल नहीं था 😛 )
वैसे भी लड़कियों और लड़कों की संगीत की दुनिया अलग अलग होती है | लड़कियां खामोश कमरे में , संगीत की लहरों पर ख्याल बुनती हैं | रंग बिरंगे कपड़ो की तरह रंग रंगीला संगीत सुनना पसंद करती हैं | लड़के बेचारे एक कान से ट्रैफिक के हॉर्न को सुनते हैं , दूसरे कान से गाना, तो दोनों में तालमेल बैठाना ज़रूरी हो जाता है |
संगीत मन के भावो को भी दर्शाता है | रोमांटिक मूड है तो उस वक़्त रोमांटिक गाने पसंद आएंगे , डांस का मूड है तो चटक-मटक गाने , भक्ति भाव में आध्यात्मिक संगीत , दिल के दर्द में विरह के गाने और मूड ख़राब है तो कोई भी गाना अच्छा नहीं लगता है |
सुरीले संगीत की बात मैंने क्यों छेड़ी, जबकि आप तो रैप म्यूजिक की बात कर रहे थे ? तो जनाब , कभी सुरीला संगीत सुन कर देखिये , चाहे उसमें lyrics की धज़्ज़ियाँ उड़ा रखी हों | मन पुलकित हो जायेगा , झूमने लगेगा , मौसम ही बदल जायेगा | चाहें तो sarcasm भी जोड़ सकते हैं ऐसे गानों में, मज़े लेने के लिए | जैसे , गाना है , “साँस में तेरी साँस मिली तो मुझे सांस आयी” | अब बताईये , लड़का है कि वेंटिलेटर की मशीन ? पर जो भी हो , गाना सुरीला है , और रोमांटिक भी |
Sorry, I ruined your post, with my stupid comment. You can delete it, if u wish.
@Vijeta dude this is rap music, isme sur nahi words aur rhyming ka flow hota hai, jo rap music follow karta hai usko pata hai ki NAEZY is the best rapper in india, AUR romantic music jiski tu baat kar raha hai, wo sirf india ke mainstream log sunnte hai teri tarha, kyu ki tum log bachpan se hi bollywood aur unke ghatiya churaye hue gaane sunnte aaye ho, isliye tumhari pasand bhi bekaar ho chuki hai bollywood ki tarha, ye rap music hai beta aur tujhe pata hi kya hai iske baare me? konsa rapper suna hai tune aajtak? honey singh? ,
And RAP music ek alag genre hai music ka, toh isme romantic aur sur waale gaano ka comparison nahi hota, tujh jese logo ki wajah se NAEZY jese acche artist aage nahi aate, just bcoz INDIA ki public wahi PYAR ISHQ AUR DAARU sunnte aayi hai bachpan se. LOG HASTE HAI BOLLYWOOD PE.
Dear Anas, you clearly do not agree or like what vijeta has written but I hoped you expressed it with little more consideration, why so much of anger? I liked Naezy so shared it. You can’t promote Naezy’s music by running down others, even if its mediocre.
cheers.
kranti
i just speak truth.