क्या नोटबंदी की तरह अगर लाइसेंसबंदी लागू हो तो, सुरक्षित हो पाएंगी हिंदुस्तानी सड़कें ?
देश में सड़क हादसों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 2020 तक सरकार आधा करने की कोशिश में है, मौजूदा तरीक़ों से मुमकिन नहीं लग रहा है। इसके लिए कई सारी नई चीज़ें करनी होंगी और इसी चक्कर में एक आइडिया आया मेरे दिमाग़ में तो सोचा बांटा जाए। नोटबंदी की सफलता-असफलता की बहस तो लंबी चलेगी, पर वैसा ही क़दम अगर ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर उठाया जाए, तो कैसा रहे ? लाइसेंसबंदी !!! हैव अ लुक।
Can we use the idea behind #Notebandi to reduce the number of deaths and accidents on Indian Roads ? #LicenseBandi
Recent Comments